Thursday, January 16, 2025
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeरायपुररायपुर में चिकन सेंटर सील-एक दर्जन शॉप का सामान किया गया जप्त

रायपुर में चिकन सेंटर सील-एक दर्जन शॉप का सामान किया गया जप्त

रायपुर। नगर निगम जोन 1 की टीम ने शुक्रवार को भनपुरी इलाके के चिकन सेंटर को 10 बजे के बाद भी खुले रखने पर सील किया है। इसी तरह जोन कमिश्नर की अगुवाई में टीम ने आलू प्याज सेन्टर के व्यवसायी नागराज जैन से लॉक डाउन का नियम तोड़ने पर 1000 रुपए जुर्माना वसूला। 2 सब्जी वालों से 200-200 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर जोन 1 की टीम ने बाजार क्षेत्र में 11 दुकानदारों के सामानों को जब्त किया है। इसी तरह जोन 4 की टीम ने लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर कान्हा स्वीट्स सदर बाजार के संचालक से 500 रुपए का जुर्माना वसूला है। जोन 7 की टीम ने जीई रोड में लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर राजकुमार कॉलेज के सामने फल व्यवसायी प्रमोद से 500 रुपए जुर्माना वसूला है। जोन 2 की टीम ने पुलिस के साथ डीआरएम कार्यालय के सामने बिलासपुर मार्ग में मास्क नहीं पहनने पर कार्यवाही की है। इसी तरह निगम की टीमों ने जोन स्तर पर निर्धारित समय 10 बजे के बाद खुले हुए बाजारों को तत्काल पुलिस की टीम के साथ बंद करवाने कार्यवाही की। जोन 7 ने आमापारा सब्जी बाजार को बंद करवाया। जोन 8 की टीम ने हीरापुर बाजार को बंद करवाया। जोन 4 ने शास्त्री बाजार और बुढ़ापारा बाजार को बंद करवाया। जोन 7 ने कर्मा चौक रामनगर के बाजार को बंद करवाया। इसी तरह जोन 6 की टीम ने तरूण सब्जी बाजार संतोषी नगर और जोन 8 ने टाटीबंध सब्जी बाजार व मोहबाबाजार, जोन 6 ने अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बाजार को बंद करवाया। निगम अधिकारियों ने कहा है कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार सभी 10 जोनों में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण की कारगार रोकथाम के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments