Saturday, December 14, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeरायपुरछत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालात चिंताजनक….एक दिन में 426 नए मामले….

छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालात चिंताजनक….एक दिन में 426 नए मामले….

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी के साथ प्रसार हो रहा है। पहले दहाई के आंकडे तक रोजना यहां नए मामले आ रहे थे, लेकिन पिछले एक महीने के दौरान यह अांकडा दिन ब दिन तेजी के साथ बढ रहा है। शुक्रवार को राज्य में एक ही दिन में 426 नए मामले सामने आए। राज्य में एक ही दिन में इतने मरीज एक साथ मिलने के मामले में अभी तक का यह सबसे बडा आंकडा है। इस आंकडे ने सरकार को भी अब चिंता में डाल दिया है। रात के वक्त स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट जारी होने के बाद शासन- प्रशासन में भी हडकंप मच गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक दिन की रिपोर्ट में इतनी बडी संख्या में मरीजों के मिलने की जानकारी पर चिंता जताई और तत्काल रायपुर एम्य के डायरेक्टर से फोन पर इसे लेकर चर्चा की।

इस दौरान दोनों के बीच वर्तमान हालात, हालात को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, वायरस के प्रसार को लेकर भविष्य की संभावनाएं और रोकथाम के लिए तत्कालीन उपायों को और बेहतर बनाने संबंधि रणनीतियों और आगामी चुनौतियों से निपटने पर चर्चा हुई। पिछले एक हफ्तों के दौरान बदली तस्वीर ने एक बार फिर राज्य को लॉकडाउन की राह पर ला कर खडा कर दिया है। तीन माह के लंबे लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन एक माह के अंदर ही परिस्थितियां एक बार फिर से पूरी तरह बदल गई हैं। राजधानी रायपुर सहित राज्य के सभी प्रमुख शहरों और कई छोटे शहरों में भी दोबारा लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। फिलहाल इन जगहों पर एक सप्ताह का लॉकडाउन घोषित किया गया है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पिछले दिनों हालात को देखते हुए इसे और आगे बढाने की संभावना भी जताई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments