Tuesday, May 13, 2025
Homeकोरबासहकारी बैंक शाखा प्रबंधक अजय को क्लीन चिट

सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक अजय को क्लीन चिट


0 खाताधारकों से राशि की मांग करने और कम भुगतान का मामला
कोरबा(खटपट न्यूज़)। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर की कोरबा शाखा में किसी भी खाताधारक से राशि की मांग करने और भुगतान काउंटर से विड्राल पर्ची में अंकित राशि से कम भुगतान करने के मामले में प्रभारी शाखा प्रबंधक अजय साहू को जांच में क्लीन चिट मिल गई है।

शिकायत व आरोपों के संबंध में उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कोरबा, नोडल अधिकारी सीसीबी कोरबा, वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक एवं सहकारिता निरीक्षक सहकारी संस्थाएं कोरबा के द्वारा आकस्मिक रूप से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर शाखा कोरबा की जांच दिनांक 11.01.2022 को प्रभारी शाखा प्रबंधक अजय साहू, कैशियर / सहा. लेखा. सुश्री मनीषा श्यामकुंवर, कैशियर / लिपिक प्रेम कुमार गौतम, लिपिक श्रीमती श्वेता राय, सहा. लेखा. सुखीराम बरेठ, भृत्य श्रीमती चंद्रिका जलतारे, धनसिंह रजक एवं खाताधारकों की उपस्थिति में की गई। इनसे पूछताछ कर कथन लिए गए। प्रभारी शाखा प्रबंधक कोरबा द्वारा बताया गया कि ब्रांच में किसी भी खाताधारक से राशि भुगतान हेतु कोई भी राशि की मांग नहीं की जाती है और न ही भुगतान काउंटर से विड्राल पर्ची में अंकित राशि से कम भुगतान किया जा रहा है। सुश्री मनीषा श्यामकुंवर कैशियर / सहा. लेखा ने बताया कि विगत एक वर्ष से उनके द्वारा औसतन प्रतिदिन 100-150 खाताधारकों को विड्राल/ चेक अनुसार भुगतान किया जा रहा है, आज दिवस तक किसी भी खाताधारक से मेरे द्वारा राशि की मांग नहीं की गई है और न ही विड्राल/ चेक पर अंकित राशि से कम राशि का भुगतान किया गया है।
प्रेम कुमार गौतम, कैशियर / लिपिक द्वारा बताया गया कि विगत दो माह से बैंक में आहरण करने वाले खाताधारकों की अधिक संख्या होने के कारण तात्कालीक व्यवस्था के रूप (अतिरिक्त कैश काउंटर) में कैशियर का कार्य बैंक प्रबंधन द्वारा सौंपा गया है। विगत पांच वर्षों से ब्रांच में लिपिक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर का कार्य किया जा रहा है, आज दिवस तक किसी भी खाताधारक से राशि की मांग नहीं की गई है। मौके पर उपस्थित खाताधारक अमृतलाल चौहान ग्राम तुमान, धनसिंह कंवर ग्राम सराईसिंगार, अनिल कुमार कश्यप ग्राम मुढ़ाली, भोग सिंह ग्राम गंगदेई, कृष्णो लाल कश्यप ग्राम चैनपुर एवं संतोष कुमार यादव ग्राम सराईसिंगार के कथन लिए गए एवं उपस्थित 50 खाताधारकों के संयुक्त कथन लिए गए। खाताधारकों ने बताया कि हम सभी के द्वारा समर्थन मूल्य पर धान का विक्रय किया जाता है जिसकी राशि हमारे खातों में अंतरित की जाती है। उक्त खाते में प्राप्त राशि का आहरण समय-समय पर हमारे द्वारा बैंक से लिया जाता है, हमारे द्वारा आहरण की गई राशि पर आज दिवस तक बैंक के किसी भी कर्मचारी द्वारा कोई भी राशि की मांग नहीं की गई है। शत-प्रतिशत राशि हमें बैंक से प्राप्त हुई है। उल्लेखनीय है कि जिन खाताधारकों का वीडियो आया था उनके द्वारा बैंक प्रबंधन शाखा कोरबा के किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी से कम राशि प्राप्त होने की कोई भी शिकायत लिखित अथवा मौखिक रूप से दर्ज नहीं कराई गई और न ही कम भुगतान होने पर कैशियर अथवा शाखा प्रबंधक से शेष राशि प्रदान हेतु कहा गया, जिसके कारण क्लीन चिट मिल गई।
0 दुर्भावनापूर्वक लगाए जा रहे आरोप
प्रभारी शाखा प्रबंधक अजय साहू का कहना है कि उनके ऊपर दुर्भावनापूर्वक आरोप लगाए जा रहे हैं। पूर्व में लगाए गए वसूली और खाता धारकों से रुपए मांगने संबंधी आरोप जांच में सिद्ध नहीं पाए गए और वे दोषमुक्त हुए हैं। इसके बाद कुछ लोगों के द्वारा उनकी और शीर्ष अधिकारियों की छवि खराब करने के लिए अनर्गल व दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाए जा रहे हैं जो कि उचित नहीं है। वे अपना काम पूरी पारदर्शिता से करते आ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments