रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। अविनाश प्राइड में रहने वाली एक महिला चिकित्सक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। डॉ. पूर्वा साव की लाश उनके ही फ्लैट के भीतर लटकती हुई मिली है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस मामले में रायपुर की कबीर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। लाश आज सुबह मिली है। महिला डॉक्टर ने आत्महत्या क्यों की? इसका खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, बीते दिनांक 22 जुलाई व 23 जुलाई 2020 के दरमियानी रात पेशे से डॉक्टर पूर्वा साव पिता भास्कर साव उम्र करीब 29 साल निवासी अविनाश प्राईड हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर ने अपने निवास में फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि डॉ पूर्वा मूलतः कोरबा की रहने वाली थी, जो यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर छत्तीसगढ़ आयी थी। महिला डाक्टर का लिखा कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस अब लेडी डाक्टर की मोबाइल के आधार पर सुसाइड की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है। हालांकि अभी मोबाइल का लॉक नहीं खोला जा सका है, माना जा है कि मोबाइल के जरिये पुलिस आत्महत्या की असल वजह का पता लगा सकेगी।
पुलिस को प्राप्त सूचना के मुताबिक सुबह डाक्टर पुर्वा साव के उठकर बाहर नहीं आने एवं फोन काल का रिप्लाई नहीं देने से आसपड़ोस के रहवासियों के द्वारा उन्हें जगाने का एवं बाहर बुलाने का प्रयास किया गया। बाहर नहीं आने पर अविनाश टाइप के निजी सुरक्षा गार्डों के मदद से उनके निवास के दरवाजा को तोड़कर घर भीतर जाकर देखने पर डॉक्टर पूर्वा साहू के शव को बेडरुम पंखे पर दुपट्टे से फांसी लगाकर लटका हुआ पाया गया। इसकी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया। मालूम हुआ है कि मृतिका पूर्व में रामकृष्ण हॉस्पिटल एवं संकल्प हॉस्पिटल में सेवाएं दे चुकी है और वर्तमान में NEET( पीजी) के एंट्रेंस एक्जाम की तैयारी कर रही थी। पुलिस की जांच जारी है।