Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबासड़कों से 19 मवेशी पहुंचाए गए कांजीघर व गोठान

सड़कों से 19 मवेशी पहुंचाए गए कांजीघर व गोठान

निगम चला रहा आवारा पशुओं के नियंत्रण का अभियान
कोरबा (खटपट न्यूज )। नगर पालिक निगम द्वारा रोका-छेका अभियान के तहत शहर की सड़कों पर आवारा रूप से विचरण करने वाले मवेशियों को पकड़कर कांजीघर व गोठान पहुँचाने का अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में पुन: 19 और मवेशियों को सड़कों से काऊकेचर वाहन के माध्यम से उठाकर कांजीघर व गोठान पहुँचाया गया।
शहर की सड़कों पर स्वच्छंद रूप से विचरण करने वाले मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनती है तथा आवागमन करने वाले लागों को अनावश्यक परेशानी होती है। इन आवारा पशुओं को सड़कों से उठाकर उन्हें सुरक्षित रूप से कांजीघर व गोठान पहुँचाने का कार्य निगम अमले द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में 19 और मवेशियों को सड़कों से उठाकर सुरक्षित कांजीघर पहुंचाया गया। 22 जुलाई को रात्रि के समय चलाए गए अभियान में चेकपोस्ट, लालघाट, परसाभांठा आदि क्षेत्र से 14 मवेशी सड़कों से उठाकर बालको कांजीहाउस पहुंचाएं गए, वहीं 23 जुलाई को दिन के समय बुधवारी क्षेत्र में यह अभियान चलाया गया, जिसमें 05 मवेशियों को सड़कों से काऊकेचर के माध्यम से उठाकर उन्हें सुरक्षित गोठान पहुंचाया गया, यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
पशु पालकों से अपील
महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रान्तर्गत समस्त खटाल संचालकों, पशुपालकों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपना पालतू दुधारू पशु या अन्य मवेशियों को मुख्य मार्गों, सहायक सड़कों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों आदि में खुला ना छोड़ें। पशुओं के खुले में विचरण करते पाये जाने पर निगम द्वारा उन्हें कांजीघर एवं गोठान में पहुंचाने की कार्यवाही की जायेगी, तत्पश्चात् निर्धारित शुल्क/अर्थदण्ड जमा करने के पश्चात् ही मवेशियों को छोड़ा जायेगा। अत: निगम द्वारा की जाने वाली कार्यवाही से होने वाली असुविधा से बचने के लिए पशुओं को सड़कों, सार्वजनिक स्थानों पर कदापि ना छोड़ें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments