कोरबा (खटपट न्यूज)। छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न दृष्टा स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की 42वीं पुण्यतिथि पर गुरूवार को घंटाघर मार्ग स्थित बिसाहू दास महंत उद्यान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उद्यान में स्थापित स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की आदमकद प्रतिमा पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत नेे पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने इस अवसर पर लोगों से बाबूजी स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के आदर्शों पर आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ के विकास और छत्तीसगढ़वासियों की उन्नति तथा तरक्की में भागीदार बनने का आव्हान किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के बताए जन कल्याण के मार्ग पर चलकर ही प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। इस मौके पर पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा, महापौर राजकिशोर प्रसाद, हरीश परसाई, धरम निर्मले, कांग्रेस नेत्री सपना चौहान, भावना जायसवाल, अर्चना उपाध्याय, पार्षद दिनेश सोनी, किरण चौरसिया, रफीक मेमन सहित अन्य उपस्थित थे।