रायपुर (खटपट न्यूज)। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के युवा नेता अमित जोगी ने स्व. बिसाहूदास महंत को अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है। अमित जोगी ने स्व. बिसाहू दास की पुरानी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा कर कहा है कि मेरे पिता स्वर्गीय अजीत जोगी मानते थे कि स्वर्गीय बिसाहू दास महंत उन चंद नेताओं में से एक थे जिन्होंने कभी भी अपने उसूलों के साथ समझौता नहीं किया। बचपन में उनको देखने और सुनने के लिए वे इतने ललायित थे कि बिना धूप और धूल की फिक्र किए वे उनकी जीप के पीछे दौड़ गए। ऐसे महापुरुषों के पीछे आज भी छत्तीसगढ़ के नौजवान दौड़ने को तत्पर हैं।