Friday, October 11, 2024
Homeदेश-विदेशकारोबारी के पत्नी का 14 बॉय फ्रेंड - डिटेक्टिव की मदद से...

कारोबारी के पत्नी का 14 बॉय फ्रेंड – डिटेक्टिव की मदद से किया ट्रेस

कोलकाता। एक महिला के एक, दो, तीन, चार नहीं बल्कि 14 ब्वायफ्रेंड की तलाश कर उसके पति ने मानहानि के तौर पर 100 करोड़ रुपए देने कहा है। अन्यथा उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है। कोलकाता के एक महिला ने तो मोहब्बत का दरिया ही बहा दिया, उसे एक, दो नहीं बल्कि 14 ब्वायफ्रेंड निकले हैं। हालांकि 14 ब्वायफ्रेंड की तलाश करना पति के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। लिहाजा पति ने अपनी पत्नी के पीछे 1 साल तक जासूस लगाया। तब जाकर 14 ब्वायफ्रेंड से बीबी के अफेयर की जानकारी सामने आई है। अब नाराज पति ने अपनी बीबी के सभी 14 ब्वायफ्रेंड को कोर्ट का नोटिस भेजा है और उन सभी से 100 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है।
अजब अफेयर का ये गजब ट्रेलर कोलकाता का है। महिला का पति कोलकाता का एक बिजनेसमैन है। उसका आरोप है कि इन पुरुषों की वजह से उनका वैवाहिक जीवन बर्बाद हो गया है। समाज में भी उसकी प्रतिष्ठा धूमिल हो गई है। इसलिए उसने अपने कार ड्राइवर को जासूस बना कर सभी के खिलाफ सुबूत जुटा लिए हैं। पति ने 14 लोगों को अलग- अलग नोटिस भेजा है। उस नोटिस में लिखा है कि नोटिस मिलने के 2 हफ्तों के अंदर अगर मानहानि की क्षति पूर्ति नहीं की गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नोटिस में पति ने बकायदा लिखा है कि, ‘मुझे पता चला है कि आप लोगों के मेरी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध हैं और गोपनीय तरीके से मेरी पत्नी के संपर्क में रहते हैं.Ó आगे उसने लिखा, ‘आप सभी को पता है कि वह विवाहित है। साथ ही आप ये भी जानते है कि मैं उसका पति हूं। आप लोगों के अवैध संबंधों से मेरा वैवाहिक जीवन बिखर गया है। मैं तकलीफ में जी रहा हूं। मेरी सामाजिक छवि धूमिल हो गई। आप सब लोगों को मानहानि के तौर पर 2 हफ्तों के अंदर 100 करोड़ रूपये देने होंगे। ऐसा नहीं करने पर आप लोगों के खिलाफ कानूनी तरीके से कदम उठाया जाएगा.Ó

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments