0 एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन
कोरबा(खटपट न्यूज़)। महाविद्यालयों के 2 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है। इस मामले पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मसूद अहसन के नेतृत्व में प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा से छात्र-छात्राओं ने मुलाकात की। मसूद ने बताया कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी में संचालित बीएससी और एमएससी ग्रामीण प्रोद्योगिकी की उपाधि विज्ञान विषय में प्रदान की जाती है। ग्रामीण प्रोद्योगिकी विज्ञान विषय में आता है परंतु इस डिग्री के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य में जो भी सरकारी नौकरी के विज्ञाापन में संबंधित विद्यार्थी प्रवेश योग्य नहीं होते। सरकार इस मामले में कहती है कि डिग्री मान्य नहीं है। यूनिवर्सिटी से चर्चा करने पर संस्था मान्यता प्राप्त होने की बात कही जाती है। विश्वविद्यालय प्रबंधन का रवैय्या उदासीन है, जिससे लगभग 2 हजार छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधेरे में है। पासआउट होने के बाद भी सरकार द्वारा नौकरी भर्ती में ग्रामीण प्रोद्योगिकी विषय का उल्लेख नहीं होता। इस विषय के छात्र-छात्राएं किसी भी प्रकार के सरकारी काम के लिए मान्य नहीं होते हैं। एनएसयूआई की जिला इकाई को प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा ने प्रभावित विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री से भेंट कर समस्या निराकरण का आश्वासन दिया है। यूनिवर्सिटी पहुंचने वालों में जिलाध्यक्ष के अलावा फिरोज अहमद व दलविंदर सिंह सहित अन्य शामिल थे।