
कोरबा, (खटपट न्यूज)। युवा नेता विपिन जायसवाल को जिला कांगे्रस कमेटी पिछड़ा वर्ग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर की अनुशंसा पर विपिन जायसवाल को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति से विपिन के समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। विपिन ने इस नियुक्ति के लिए आभार व्यक्त कर कहा है कि पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाकर लोगों को कांग्रेस से जोड़ते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य पूरी निष्ठा से करेंगे। इसी तरह पिछड़ा वर्ग विभाग में मनीष राजवाड़े पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक उपाध्यक्ष एवं दुर्गेश यादव ब्लाक महामंत्री नियुक्त किए गए हैं जिससे समर्थक कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।