3 दिवस के भीतर मांंगा लिखित जवाब
कोरबा(खटपट न्यूज़)। करतला जनपद में कार्यो में लापरवाही बरतने वाले 10 डाटा एंट्री ऑपरेटरों को बिना सूचना कार्य से अनुपस्थित रहने पर सीईओ ने कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। 18, 19 और 20 जुलाई को बिना सूचना दिए ये डाटा एंट्री ऑपरेटर मुख्यालय से नदारत थे तथा मोबाइल भी बंद था जिसकी वजह से कई कार्य प्रभावित हुए है। लापरवाही बरतने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटरों पर करतला सीईओ श्री घृतलहरे में सख्ती बरतते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। डाटा एंट्री ऑपरेटरों में नितिन कौशिक, संतोष कंवर, राजेश कंवर, मिथलेश राठिया, रतन लाल कैवर्त, रामसिंह कंवर, कु. ममता कंवर, सिमोन खुजूर, राजेश कंवर, भुवन दास मानिकपुरी को नोटिस जारी किया गया है।