रायपुर। पाठ्य पुस्तक निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बुधवार को शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के निवास जाकर चार्ज लिया. लॉकडाउन अवधि समाप्त होने के पश्चात पाठ्य पुस्तक निगम कार्यालय में विधिवत पदभार ग्रहण करेंगे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन एवं प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल उपस्थित थे.
शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह हरेली के कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा और अंबिकापुर प्रवास पर थे, उनके लौटने के बाद आज लॉकडाउन के चलते बिना किसी समारोह के बेहद सादगी से खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और रामगोपाल की उपस्थिति में शैलेष नितिन त्रिवेदी ने पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया. उन्होंने लॉकडाउन के बाद सबसे मुलाकात की उम्मीद जताई है.