Sunday, October 6, 2024
Homeकोरबाएम्पायर कम्प्युटर से मोबाईल चुराने वाले शातिर युवक को कोतवाली पुलिस ने...

एम्पायर कम्प्युटर से मोबाईल चुराने वाले शातिर युवक को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा(खटपट न्यूज़)। एम्पायर कम्प्युटर से मोबाईल चुराने वाले शातिर युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आवेश अग्रवाल पिता उमेश कुमार अग्रवाल निवासी- तुलसी मार्ग डीडीएम रोड कोरबा, थाना कोतवाली ने रिपोर्ट लिखाई थी कि दिनांक 19.07.20 के करीबन 14.00 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के एम्पायर कम्प्युटर, पॉवर हाउस रोड कोरबा स्थित दुकान में लेपटॉप की बेट्री खरीदने आया, जो प्रार्थी के ईस्तेमाली ओप्पो कम्पनी का नीला रंग का मोबाईल कीमती करीबन 13990/ -रुपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द दिनांक 19.07.2020 को ही अप. क्र .631/ 2020 धारा 380 भादवि का प्रकरण दर्ज कर मामले में अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी कि मुखबीर से सूचना मिलने पर, संदेही संदीप कुमार साहू पिता संतोष कुमार साहू सा.ललमटिया लखनपुर, कटघोरा को थाना तलब कर पूछताछ करने पर अपना नाम संदीप कुमार साहू पिता संतोष कुमार साहू उम्र 30 वर्ष सा.ललमटिया लखनपुर, थाना कटघोरा का रहना बताया तथा उक्त मोबाईल को प्रार्थी के एम्पायर कम्प्युटर दुकान पॉवर हाउस रोड कोरबा से चोरी करना स्वीकार किया जिसे आरोपी के कथन के आधार पर चोरी गये मोबाईल कीमती 13990/ -रुपये को बरामद की गई एवं आरोपी के विरुध्द अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश शर्मा सउनि.मेलाराम कठौतिया, आर.सुरेश कैवर्त, चंद्रभवन का सराहनीय योगदान रहा।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments