0 रात 11 बजे अतिरिक्त तहसीलदार ने पकड़ा मुरुम भरा हाईवा
कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा एसडीएम हरिशंकर पैकरा के निर्देशन में मंगलवार रात करीब 11 बजे अतिरिक्त तहसीलदार पीआर सलामे द्वारा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रामपुर के डिंगापुर क्षेत्र में कार्यवाही की गई। यहां ओम फ़्लैट के समीप खनिज-मुरुम का अवैध रूप से परिवहन में संलिप्त एक हाइवा को पकड़ा गया। वाहन चालक सरोज यादव पिता रामेश्वर यादव निवासी खरमोरा से वाहन को जप्त कर रामपुर चौकी में सुरक्षार्थ सौंपा गया।

श्री सलामे ने बताया कि उक्त वाहन किसी राजपाल सिंह नामक व्यक्ति का है। वाहन चालक द्वारा एक रायल्टी पर्ची पेश की गई। इसमें पेंसिल से दिनाँक, खनिज प्रेषण का समय, वाहन का पंजीयन क्रमांक, वाहन का प्रकार, वाहन स्वामी का नाम-पता, वाहन स्वामी का नाम-पता, खनिज क्रेता/प्राप्तकर्ता का नाम अंकित किया गया है। अवलोकन से यह पाया गया गया कि पेंसिल से अंकित कर बार-बार उसे मिटा कर फिर से उक्त विवरण भरा जा रहा है। रायल्टी पर्ची की कंडिका 10 अनुसार खनिज का गंतव्य स्थल का विवरण नहीं दर्शाया गया है। इस प्रकार उक्त वाहन द्वारा रायल्टी पर्ची की शर्तों का उल्लंघन करना पाया गया है। श्री सलामे ने बताया कि अवैध खनिज परिवहन का प्रकरण अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज शाखा को प्रेषित किया जाएगा।