Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबानिगम के ठेकेदारों की बिगड़ी हालत, फ़ाइल निपट रहे न भुगतान, आयुक्त...

निगम के ठेकेदारों की बिगड़ी हालत, फ़ाइल निपट रहे न भुगतान, आयुक्त से उम्मीद


कोरबा(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन के साथ नगर निगम कोरबा में कार्यरत कॉन्ट्रेक्टर्स की समस्याओं के निराकरण हेतु 1 अप्रैल को निगम आयुक्त बैठक करेंगे।
नगर पालिक निगम में कार्यरत समस्त कॉन्ट्रेक्टर लगातार लम्बे समय से विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। फाइलों के निराकरण एवं नियमित कार्यो के भुगतान में अत्यन्त विलम्ब होने से ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति जर्जर हो चुकी है। निगम में कार्यरत कॉन्ट्रेक्टर्स ने अपनी समस्याओं के सम्बंध में छत्तीसगढ़ कॉन्ट्रेकटर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं के सम्बंध में विस्तार से अवगत कराया। उन्होने तत्काल संज्ञान में लेकर निगम आयुक्त से दूरभाष पर बात की और चर्चा करने हेतु समय चाहा। आयुक्त महोदय ने दिनांक 24 मार्च का समय दिया गया किन्तु आयुक्त व्यस्तता के कारण नहीं आ सके। इसके पश्चात प्रतिनिधि मण्डल से संतोष खरे एवं अस्लम खान ने आयुक्त से मुलाकात की तब 1 अप्रैल को मिलने की तिथि निर्धारित कर चर्चा करने का आश्वासन दिया है। असलम खान ने बताया कि इस बैठक में सभी उपस्थित कॉन्ट्रेक्टर्स के साथ समस्त समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर यथा संभव समाधान किया जा सकेगा।
यहां यह उल्लेखनीय है कि कोरोना काल की भीषण मार को झेलते हुए कॉन्ट्रेक्टर आर्थिक एवं मानसिक रुप से अत्यन्त त्रस्त हो चुके हैं। वर्तमान में निर्माण सामग्रीयों के बाजार दरों में अप्रत्याशित वृद्धि ने सभी नगर निगम कॉन्ट्रेक्टर की कमर तोड़ दी है। ऐसी विपरीत परिस्थिति में भी निगम प्रशासन से वांछित प्रोत्साहन एवं सहयोग नहीं मिलने से कॉन्ट्रेक्टर अत्यन्त रुष्ट हैं। देखना होगा कि 1 अप्रैल को आयुक्त के साथ बैठक में क्या समाधान निकल पाएगा?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments