Friday, May 9, 2025
Homeकोरबा15वें वित्त का पैसा नहीं, गर्मी में दिक्कत, हैण्डपंप सुधार और पंप...

15वें वित्त का पैसा नहीं, गर्मी में दिक्कत, हैण्डपंप सुधार और पंप खरीदी नहीं

कोरबा जनपद पंचायत में 15वें वित्त योजना के तहत विगत 4-5 माह से डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से वेन्डरों को भुगतान नहीं हो पा रहा है।

कोरबा (खटपट न्यूज)। गर्मी का मौसम प्रारंभ हो चुका है और ऐसे में पेयजल आपूर्ति के लिए हैण्डपंपों का सुधार एवं जल हेतु सबमर्सिबल पंप की स्थापना का भी कार्य होना है ताकि जल संबंधित दिक्कत न हो। इधर पंचायतों को 15वें वित्त की राशि का भुगतान नहीं होने के कारण खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस संबंध में सरपंच संघ जनपद पंचायत कोरबा के अध्यक्ष व पदाधिकारियों के द्वारा रामपुर विधायक ननकीराम कंवर को आवेदन देकर वर्ष 2021-22 के 15वें वित्त की राशि को भुगतान कराने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है। सरपंच संघ ने बताया कि जनपद पंचायत कोरबा में 15वें वित्त योजना के तहत विगत 4-5 माह से डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से वेन्डरों को भुगतान नहीं हो पा रहा है। इससे आम नागरिकों को सुविधा हेतु हैण्डपंपों में सुधार के लिए पाईप क्रय, सबमर्सिबल पंप क्रय करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। चूंकि गर्मी का मौसम है और आम नागरिकों को पीने का पानी उपलब्ध कराने में भी परेशानी हो रही है। जिले के सभी ग्राम पंचायतों को 2021-22 की 15वें वित्त की राशि अभी तक अप्राप्त है जिसे तत्काल उपलब्ध कराया जाए।


00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments