जगदलपुर, (खटपट न्यूज)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 21 हितग्राहियों को 23 लाख 50 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। तहसील जगदलपुर निवासी के 05 हितग्राहियों को 13 लाख रूपए, विकासखंड तोकापाल निवासी 05 हितग्राहियों को 07 लाख 50 हजार रूपए, विकासखंड बस्तर के 08 हितग्राहियों को 09 लाख रूपए और तीन हितग्राहियों को 04 चार लाख रूपए की राशि स्वीकृति दी गई।