कोरबा(खटपट न्यूज़)। करतला ब्लाक के ग्राम पंचायत कथरीमाल के सरपंच द्वारा किये जा रहे शासकीय राशि के दुरूपयोग का भौतिक सत्यापन कर कार्यवाही के मामले में जांच लटकी हुई है। जांच में तेजी लाने का आग्रह शिकायतकर्ता ने किया है।
कथरीमाल में पंचायत द्वारा किये गए कार्यों का भौतिक सत्यापन कर कार्यवाही के लिए रूपचंद्र कैवर्त द्वारा कलेक्टर से आवेदन किया गया था। तत्संबंध में उसे जांच में उपस्थित रहने कहा गया है जिसमें करारोपण जनपद पंचायत करतला से दो सक्षम अधिकारी चंद्रभान बियार एवं रूपनारायण मिश्रा द्वारा जांच की गई। उस समय कोरोना काल में ठहरे हुए 70 मजदूरों के बारे में सूचना के अधिकार के तहत दी गई जानकारी को गलत पाया गया। शासकीय हाईस्कूल के प्राचार्य द्वारा 47 मजदूरों की जानकारी दी गई। इसी प्रकार सरपंच द्वारा गौठान में भी किए गए कार्यों को अधूरा पाया गया। इसके बाद पुन: जनपद सीईओ एवं पंचायत इंस्पेक्टर श्री डहरिया के द्वारा 12 फरवरी को रूपचंद को जांच के लिए समय पर उपस्थित रहने सूचित किया गया। पूर्व सचिव द्वारा नए सचिव को दस्तावेज नहीं सौंपे गए, यह कहकर जांच नहीं की गई और पंचनामा तैयार किया गया। शिकायतकर्ता को मौखिक जानकारी दी गई कि रिकार्ड जप्त करने के लिए सक्षम अधिकारी को अवगत कराया जाएगा और आदेश मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वर्ष 2019 से आज तक पंचायत कथरीमाल में ग्रामसभा नहीं हुई है। रूपचंद्र ने आज जनदर्शन में कलेक्टर से जांच कार्य में विलंब पर ध्यानाकर्षण कराते हुए तत्काल कार्यवाही का आग्रह किया है।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)