कोरबा (खटपट न्यूज)। शहर के कम्प्यूटर एम्पायर संस्थान में पहुंचे युवक ने संचालक का मोबाइल पार कर दिया। हालांकि उसकी हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।
सिटी कोतवाली अंतर्गत पावर हाऊस रोड में स्थित कम्प्यूटर एम्पायर दुकान का संचालन उमेश अग्रवाल व उनके दोनों पुत्रों द्वारा किया जाता है। घटना के दौरान संचालक व उनके पुत्र ग्राहकों को सामान दिखाने में मशगुल थे। इसी दौरान एक युवक दुकान में पहुंचा। संचालकों की व्यस्तता का फायदा उठाते हुए उसने सावधानी के साथ काउंटर पर रखे मोबाइल को पार कर दिया। काफी देर तक जब मोबाइल नहीं मिला तो संचालकों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो युवक की हरकत उनके सामने आ गई। युवक का चेहरा पूरी तरह सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है जिसे पुलिस के लिए पकड़ना कठिन नहीं होगा।