कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के कई प्रावधानों के बारे में सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है। सबसे बड़ा बदलाव ये हुआ है कि विज्ञापन दिखाकर अब गुमराह करने वालों की खैर नहीं। गलत पाए जाने पर जुर्माने के साथ ही जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। वहीं नए नियमों के तहत एक बड़ी राहत ये मिल रही है कि ग्राहक अब वहां से शिकायत दाखिल कर सकेगा, जहां वह रहता है, ना कि उसे वहां जाना जरूरी होगा, जहां से कोई सामान खरीदा है। ये नया कानून 34 साल पुराने 1986 के कानून की जगह लेगा। खुद केंद्रीय उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान इस बारे में ट्वीट कर के सूचना दे चुके हैं।
उपभोक्ता कानून में सोमवार से किए बदलावों से घटिया सामान बेचने वालों, विज्ञापन दिखाकर गुमराह करने वालों को अब जेल की हवा खानी पड़ सकती है। घटिया सामान बेचने वालों को छह महीने की जेल हो सकती है या एक लाख रुपये जुर्माना देना पड़ेगा। बड़े नुकसान पर ग्राहक को पांच लाख रुपये मुआवजा देना होगा और सात साल की जेल होगी। उपभोक्ता की मौत हो जाए तो मुआवजा दस लाख व सात साल या आजीवन कारावास भी संभव है। नए कानून के दायरे में ई-कॉमर्स कंपनियां भी आएंगी। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम (कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट-2019) के तहत अब ग्राहक किसी भी उपभोक्ता अदालत में शिकायत कर सकेगा, अभी तक शिकायत वहीं की जा सकती थी, जहां से सामान खरीदा गया हो। नया कानून 1986 के उपभोक्ता कानून का स्थान लेगा।
अब घटिया सामान बेचने व विज्ञापन दिखाकर गुमराह करने वालों की खैर नहीं, इतना जुर्माना के साथ खानी पड़ सकती है जेल की हवा
RELATED ARTICLES