भोपाल। आयुष विभाग सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण से आमजन को बचाने के लिये भारतीय चिकित्सा प्रणाली में संभावित इलाज की जानकारी से अवगत करा रहा है। साथ ही, घर-घर जाकर लोगों को आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण भी किया जा रहा है। वहीं आमजन को कोरोना संक्रमण में जागरूक करने के लिये प्रिंट, सोशल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। प्रदेश में करीब 2 लाख पोस्टर्स लगाए गये हैं। साथ ही, 7 लाख पंपलेट भी वितरित किए गए हैं, तीन हजार फ्लेक्स लगवाये गये हैं। विविध भारती, आकाशवाणी, एफएम रेडियो पर जिंगल्स एवं संदेश प्रसारित किये जा रहे हैं। समाचार-पत्रों में भी आयुष पद्धति से कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताये जा रहे हैं। दूरदर्शन एवं क्षेत्रीय चैनल्स के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी फिल्मों का प्रसारण करवाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण में लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये होम्योपैथी, यूनानी, आयुर्वेदिक दवा एवं काढ़ा का 1964 दलों द्वारा डोर-टू-डोर वितरण किया जा रहा है। इन दलों में आयुष चिकित्सक, पैरामेडिक्स, आयुष चिकित्सा छात्र शामिल हैं। पिछले 16 अप्रैल से अब तक प्रदेश के कुल 39.57 लाख परिवारों के 96.95 लाख लोगों को रोग प्रतिरोधक औषधियों का वितरण किया जा चुका है। इससे 34.68 लाख शहरी क्षेत्र में एवं 62.27 लाख ग्रामीण क्षेत्र के लोग लाभान्वित हुए हैं। प्रदेश में 48.63 लाख नागरिकों को आयुर्वेदिक दवा, 45.11 लाख को होम्योपेथिक और 3.21 लाख नागरिकों को यूनानी दवाएँ वितरित की जा चुकी है। यह कार्य निरंतर जारी है।
लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने घर-घर बांटी जा रही आयुर्वेदिक औषधियां
RELATED ARTICLES