Saturday, July 27, 2024
Google search engine

Google search engine
Homeकोरोनाकोविड-19 की लड़ाई में लगे निजी चिकित्सा कर्मियों का भी होगा बीमा,...

कोविड-19 की लड़ाई में लगे निजी चिकित्सा कर्मियों का भी होगा बीमा, सीएम ने की घोषणा

भोपाल। राज्य में कोविड-19 की लड़ाई में सीधे रूप से लगे निजी चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों का भी शासकीय चिकित्सा कर्मियों की तरह 50 लाख रूपये का बीमा कराया जाएगा। सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए निजी चिकित्सकों के आग्रह में यह घोषणा की। सीएम ने निजी चिकित्सकों को कोरोना संक्रमण की इस लड़ाई में उनके हौसले एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को टेलीमेडिसिन व्यवस्था बनाने के लिए टेलीफोन पर चिकित्सकों के मोबाइल नंबर व टेलीफोन नंबर की सूची तैयार रखने के निर्देश दिए। श्री चौहान ने कहा कि डॉक्टर स्वयं रैपिड टेस्ट किट खरीद सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग उसकी प्रामाणिकता की जांच करेगा। उन्होंने कहा कि कोविड और नॉन कोविड-19 के लिए अलग-अलग चिकित्सालय रहेंगे। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों द्वारा पीपीई किट की मांग किए जाने पर उन्होंने कहा कि पहले यह किट भारत सरकार से बनवाई जा रही थी, लेकिन अब यह किट का प्रदेश में ही पीथमपुर के साथ बुधनी में भी प्रारंभ हो चुका है। मांग एवं उपलब्धता के आधार पर सूचीबद्ध कर स्वास्थ्य विभाग इसकी आपूर्ति करेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments