Friday, May 9, 2025
Homeकोरबाआरक्षक से मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज, जांच उपरांत बनाया गया काउंटर...

आरक्षक से मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज, जांच उपरांत बनाया गया काउंटर केस


कोरबा (खटपट न्यूज़)। पिछले दिनों निहारिका क्षेत्र में एक आरक्षक से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। दूसरे पक्ष की ओर से भी रिपोर्ट लिखी गई है।
घटनाक्रम के अनुसार 9 फरवरी को रात करीब 9 बजे रामपुर चौकी का आरक्षक अनिरोध केरकेट्टा 32 वर्ष ड्यूटी खत्म करने के बाद सामान लेने के लिए निहारिका की तरफ गया था। यहां शराब के नशे में मोटरसाइकिल चलाते हुए कुछ लड़के निकले, जिनके द्वारा आरक्षक को गाली-गलौज कर किनारे रुकने के लिए कहा गया। आरक्षक के रुकते ही यह लड़के उतरे और उसके साथ मारपीट करने लगे।आरक्षक ने बताया कि वह रामपुर पुलिस चौकी का स्टाफ है और पुलिसकर्मी है इसके बाद भी क्या कर लेगा कह कर गाली-गलौज किया गया। इस बीच डायल 112 वाहन को आता देखकर उस पर भी अभद्र टिप्पणी की गई। घटना की लिखित सूचना आरक्षक ने पुलिस चौकी में की थी। इस मामले रामपुर चौकी प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने विवेचना पूरी करते हुए अनिरोध केरकेट्टा की रिपोर्ट पर आरोपी संजय कुमार 21 वर्ष सीएसईबी कॉलोनी, मनोज सिंह व उसके साथियों के विरुद्ध धारा 341, 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया है। इसी प्रकार संजय कुमार चौहान पिता मोहनलाल की रिपोर्ट पर आरक्षक अनिरोध केरकेट्टा के विरुद्ध धारा 294,506, 323 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। संजय कुमार का आरोप है कि आरक्षक के द्वारा उसे पुरानी बात पर जान की धमकी देकर मारपीट की गई।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments