Saturday, December 21, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबायातायात का जोखिम के कारण करोड़ों का स्टेडियम और खेल सुविधाएं हो...

यातायात का जोखिम के कारण करोड़ों का स्टेडियम और खेल सुविधाएं हो रही बेकार

0 इंदिरा स्टेडियम जाने डीडीएम रोड से मार्ग खोलने खेल संघों और पार्षदों की मांग
कोरबा, (खटपट न्यूज)। टीपी नगर से होकर स्टेडियम जाना किसी जोखिम से कम नहीं है। भारी वाहनों के आवागमन और प्रदूषण के कारण अधिकांश लोग इंदिरा स्टेडियम नहीं जाना चाहते। करोड़ों का स्टेडियम और खेल सुविधाएं बेकार होता जा रहा है।

करोड़ों की लागत से बने इंदिरा स्टेडियम की उपयोगिता बढ़ाने और खिलाड़ियों की सुविधा के लिए डीडीएम स्कुल रोड से स्टेडियम जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग खोलने की मांग किया गया है। जिले के सभी खेल संघों की ओर से जिला ओलंपिक संघ और पार्षदों दिनेश सोनी, रवि सिंह चंदेल, संतोष राठौर, श्रीमती आरती विकास अग्रवाल, सुफल दास सहित बाक्सिंग संघ के सचिव नूतन सिंह ठाकुर ने महापौर व निगम आयुक्त को पत्र लिखा है। खिलाड़ियों और पुराने कोरबा के नागरिकों को स्टेडियम जाने के लिए सुविधाजनक मार्ग देने की मांग की गई है। नूतन सिंह ने कहा है कि टीपी नगर से होकर स्टेडियम जाना किसी जोखिम से कम नहीं है। भारी वाहनों के आवागमन और प्रदूषण के कारण अधिकांश लोग इंदिरा स्टेडियम नहीं जाना चाहते। करोड़ों का स्टेडियम और खेल सुविधाएं बेकार होता जा रहा है।नूतन सिंह ठाकुर ने कहा है कि डीडीएम रोड से मार्ग खोलने पर पुराने शहर के लोग आसानी से स्टेडियम और यहां मौजूद संसाधनों का लाभ ले सकेंगे। यातायात का दबाव डीडीएम रोड पर नहीं है साथ ही आसान पहुंच मार्ग है जिससे बच्चे भी स्टेडियम जाकर खेल सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। सभी खेल संघों की ओर से ओलंपिक संघ के सचिव सुरेश क्रिस्टोफर ने आगामी खेल दिवस के पूर्व दूसरा रास्ता खोलने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments