Saturday, December 21, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबासड़क को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क किया जाम, तीन घंटे...

सड़क को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क किया जाम, तीन घंटे तक आवाजाही रही बंद

कोरबा. नगर निगम क्षेत्र की सड़कों का हाल बुरा है। इसके कारण दुर्घटनाएं हो रही है। गुरुवार को जैलगांव चौक में जनसंगठन के बैनर तले लोगों ने सड़क मरम्मत की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। लोग तख्तियां लेकर सड़क पर बैठ गए। तख्तियों में मेयर, सांसद व कलेक्टर को संबोधित करते लिखा था कि सड़क बनवा दीजिए, आवाजाही में हम सबकी जान को खतरा है। दुर्घटना में हमारी मौत हो गई तो उसका जिम्मेदार कौन होगा, महापौर जी मैं इस सड़क से रोज स्कूल जाती हूं मुझे बहुत डर लगता है, सड़क बनवा दीजिए।

चक्काजाम से मार्ग पर तीन घंटे तक आवाजाही बंद रही। इसके बाद निगम प्रशासन से जोन प्रभारी एमएन सरकार व नायब तहसीलदार रवि राठौर ने मौके पर पहुंचकर जल्द से जल्द सड़क बनवाने का आश्वासन दिया। सड़क की मरम्मत तुरंत शुरू की जाएगी, स्ट्रीट लाइट का टेंडर 15 दिनों में निकलेगा, वहीं दर्री डैम से गोपालपुर तक की 2 लेन की सड़क का टेंडर सितंबर माह में जारी कर दिया जाएगा।

आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। इस दौरान जनसंगठन के संयोजक विशाल केलकर, अमित उपाध्याय, विकास अग्रवाल, अमिताभ श्रीवास्तव, अनिल द्विवेदीसंदीप प्रताप, सतीष गौतम, हेमंत साहू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments