कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा जिले का अपना एनसीसी बटालियन 1 जुलाई से अस्तित्व में आ गया है। रायपुर से कोरबा पहुंचे ब्रिगेडियर जेएस भारद्वाज ने जिले के पहले एनसीसी बटालियन परिसर में आयोजित पत्रवार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि 1 जुलाई 2020 से एनसीसी बटालियन पूरी तरह से अपना काम करने में सक्षम हो गई है। उन्होंने कोरबा जिला प्रशासन को बटालियन स्थापना के लिए मिले सहयोग पर अपना धन्यवाद दिया। बटालियन में आर्मी की पूरी नफरीद आ चुकी है। कर्नल ऋषिकेश सोनी, कर्नल फारूक यहां के प्रशासनिक अधिकारी हंै साथ ही पूरा स्टाफ यहां मुस्तैद है। राज्य सरकार से सकारात्मक पूर्ण सहयोग मिला है व बटालियन प्रारंभ करने की स्वीकृति मिल चुकी है। जिले में भी सिविलियन स्टाफ की भर्ती करेंगे जिसका निर्णय राज्य सरकार करेगी। श्री भारद्वाज ने कहा कि हमारे देश में बच्चों को ऊपर उठाने में एनसीसी बटालियन का बहुत ही अहम रोल है। बच्चे एनसीसी के माध्यम से अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ देश की सेवा करने में सक्षम हो जाते हैं। एनसीसी ट्रेनिंग में वैपन ड्रील, मार्चिंग, कैम्प और डिबेट सहित सभी प्रकार की ट्रेनिंग से भविष्य के लिए कैडेट प्रतिस्पर्धी बन जाते हैं और उनकी जीत होने के सर्वोच्च अवसर होते हैं। कोरबा में एनसीसी स्थापित है जिसकी वैकेंसी 3500 है। कोरबा में 4 शिक्षण संस्थानों में एनसीसी संचालित है। इस साल कोविड-19 के कारण स्कूल-कॉलेज बंद हैं किंतु हालात सामान्य होने पर स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद अगस्त या सितंबर में बच्चों का नामांकन/पंजीयन शुरू कर देंगे।
बिग्रेडियर ने बताया कि अभी हाल ही में ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू किए गए हैं जिससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़े। 10 से 15 जुलाई तक रायपुर से ऑनलाइन एक भारत-श्वेत भारत का अभियान प्रारंभ किया गया था जिसमें पंजाब के डायरेक्ट्रेड व बच्चे भी शामिल हुए। छत्तीसगढ़ एनसीसी बटालियन कोरबा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए श्री भारद्वाज ने कहा कि यहां के लिए पदस्थ अधिकारी और स्टाफ काफी मेहनती हैं जिनका लाभ आने वाले दिनों में बच्चों को मिलेगा। इससे पहले ब्रिगेडियर जेएस भारद्वाज ने एनसीसी बटालियन के स्थानीय अधिकारियों के साथ परिसर में पौधरोपण कर आफिसर व स्टाफ से परिचय प्राप्त किया।