Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeछत्तीसगढ़एसईसीएल के निदेशक चौधरी को मिला बेस्ट सीएफओ अवार्ड

एसईसीएल के निदेशक चौधरी को मिला बेस्ट सीएफओ अवार्ड

बिलासपुर (खटपट न्यूज)। एसईसीएल में निदेशक (वित्त) का महत्वपूर्ण कार्यभार संभाल रहे एस.एम. चौधरी को बेस्ट सीएफओ का अवार्ड प्राप्त हुआ है। उन्हें यह पुरस्कार देश की प्रतिष्ठित इन्सटिट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउन्ट आफ इण्डिया के द्वारा वृहद कारपोरेट समूह-मैन्युफेक्चरिंग एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर श्रेणी में 15वें आईसीएआई अवार्ड के तहत वर्ष 2021 के लिए प्रदान किया गया है। आईसीएआई अवार्ड्स की प्रतिष्ठित ज्यूरी की अध्यक्षता आईपीसीए लेबोरेटरीज लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सीए प्रेमचन्द गोधा द्वारा की गयी। विदित हो कि इन्सटिट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउन्ट आफ इण्डिया संसद के अधिनियम के तहत स्थापित एक प्रतिष्ठित सांविधिक संस्थान है तथा यह पूरे विश्व में चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स की दूसरी सबसे बड़ी प्रोफेशनल संस्थान है।


एस.एम. चौधरी ने 12 अक्टूबर 2019 को एसईसीएल के निदेशक (वित्त) का कार्यभार संभाला था। वे क्वालिफाईड चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट, कॉस्ट एण्ड मैनेजमेंट एकाउन्टेन्ट तथा कम्पनी सेक्रेट्री हैं। इन्होंने चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट इन्सटिट्यूट आफ इण्डिया से आईएफआरएस तथा अप्रत्यक्ष कर से जुड़े विषयों पर सर्टिफिकेट कोर्स भी पूर्ण किया है। श्री चौधरी इसके पूर्व कोलइण्डिया की अनुषंगी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में साढ़े तीन वर्षों से अधिक समय तक निदेशक (वित्त) के रूप में कार्यरत रहे। उन्होंने एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) का अतिरिक्त प्रभार भी सम्हाला था। समग्र रूप से श्री चौधरी को कोयला जगत में 37 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
इसके पूर्व भी वर्ष 2017 में इन्सटिट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउन्ट आफ इण्डिया के द्वारा पीएसयू श्रेणी में श्री चौधरी को बेस्ट सीएफओ अवार्ड दिया गया था, वहीं कास्ट एकाउन्टेन्ट्स आफ इण्डिया (आईसीएआई) के द्वारा सीएमए अवार्ड 2019 के अंतर्गत श्री चौधरी बेस्ट सीएमए सीएफओ अवार्ड से नवाजे गए थे। कोलइण्डिया लिमिटेड में महाप्रबंधक (वित्त) बतौर कार्य करते हुए उन्होंने माईन क्लोजर की फाईनेन्सियल प्लानिंग तथा फण्ड मैनेजमेंट की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया था जिस हेतु उन्हें 40वें कोलइण्डिया स्थापना दिवस के अवसर पर वैयक्तिक श्रेणी में स्सपेशल एचीवमेंट अवार्ड प्रदाय किया गया था। इसके अतिरिक्त वे इन्सटिट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउन्ट आफ इण्डिया रांची ब्रान्च के वर्ष 2007-08 में चेयरमैन रहे। एस.एम. चौधरी निदेशक (वित्त) एसईसीएल के उक्त पुरस्कार प्राप्त होने पर सीएमडी एसईसीएल, साथी निदेशकगण, एसईसीएल परिवार तथा स्टेक होल्डरों ने हार्दिक बधाई दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments