Wednesday, March 12, 2025
Homeकोरबाग्राम बनबांधा में ललित ने फहराया राष्ट्र ध्वज

ग्राम बनबांधा में ललित ने फहराया राष्ट्र ध्वज

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिला स्थित पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत मुख्यालय ग्राम बनबांधा के विभिन्न शासकीय संस्थाओं यथा ग्राम पंचायत भवन,शासकीय आयुर्वेद औषधालय,उप स्वास्थ्य केंद्र, शासकीय प्राथमिक विद्यालय,में आज 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस की 73 वीं वर्षगांठ पूर्ण सादगी के साथ श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भवन में ध्वजारोहण सरपंच सुरेश खैरवार ने तथा शेष संस्थाओं में पशु चिकित्सा स्वास्थ्य शिक्षा आदि में ध्वजारोहण राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता/ प्रदेश अध्यक्ष प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़/ प्रांत अध्यक्ष पेंशनकोरबार्स एसोसिएशन के ललित कुमार मानिकपुरी ने किया इस अवसर पर जहां उपस्थित जन समुदाय ने समवेत स्वरों में राष्ट्रगान गाकर तिरंगे झंडे की सलामी ली।

कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ नागरिक भुवन सिंह मरकाम श्री सुख सागर खैरवार सचिव प्रदीप कश्यप अमित खैरवार,मथुरा प्रसाद सूर्यवंशी,श्रीमती जानकी पटेल सी,एच,ओ,श्रीमती कीर्ति मनहर ए,एन,एम, प्रधान पाठक श्रीमती अंजलि सोनकर,शिक्षिका श्रीमती एस, लाल,मितानिन एम,टी, श्रीमती तरुण जगत,श्रीमती अमरावती खैरवार, जयपाल खैरवार,गुलाब सिंह पुरुषोत्तम खैरवार, घनश्याम सिंह वरकडे सहित पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

0 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments