
सक्ती(खटपट न्यूज़)। भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के स्वजतीयजनों के मध्य परस्पर प्रेम स्नेह सहयोग समन्वय व भाईचारा की भावना तथा आदर्शवादी सामाजिक नीति-नियम की सुब्यवस्था को हरहाल में कायम रखने सक्ती जिला के सभी ब्लाक पदाधिकारी व प्रबुद्ध महन्त कडीहार सगा सियानों द्वारा प्रदेश महासचिव मुरली महन्त के मुख्य आतिथ्य में हरदा सक्ती निवासी सेवानिवृत्त ब्याख्याता सत्यप्रकाश महन्त को विधिवत नवीन सक्ती जिला का प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर अतिविशिष्ट अतिथि प्रवक्ता शँकर महँत जांजगीर-चांपा, जिला अध्यक्ष बोधी दास महन्त, आसन दास दीवान, राधे महन्त(धर्मजागरण सभा कोरबा) धनीराम महन्त, बी डी महन्त, छोटू दास महन्त, गरीब दास महन्त, रूप दास मानिकपुरी सहित बालचंद, कांति दास(जांजगीर), ब्याख्याता बर्साइत दास (डभरा),कृष्णा दास, सरोज दास, चंद्रभान दास (सिंघनसरा),अजय दास,सहन दास महन्त कडीहार, परदेसी दास( नवागढ़), महेंद्र दास, सागर महन्त(सिंघी तराई), हेमपुष्पा महन्त (अर्जुनी) सहित सभी ब्लाक के वरिष्ठ एवं युवा स्वजातीयजन उपस्थित रहे।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)