रायपुर। संसदीय सचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद विधायक विकास उपाध्याय आज से फूल एक्शन में नजर आए. नया रायपुर निर्माण भवन पहुंच कर विभाग के विभिन्न कार्यो की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विभागीय मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा तैयार रोड मैप के अनुकूल कार्य करने की बात कही.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक विकास उपाध्याय को उनकी सक्रियता के अनुकूल लोक निर्माण और गृह जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी दी है. विकास उपाध्याय ने विभागीय मंत्री ताम्रध्वज साहू से भी जाकर उनके निवास में विभागीय योजनाओं को लेकर घंटों चर्चा की और कई सुझाव भी दिए. वहीं शपथ ग्रहण के ठीक एक दिन बाद ही आज विभागों के कामकाज की समीक्षा करने और प्रदेश में कौन-कौन से महत्वपूर्ण योजनाएं लंबित है कि बारीकी जानने सीधे नया रायपुर स्थित निर्माण भवन पहुंच गए.
निर्माण भवन में विभाग के ENC वीके भितपहरी और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया,जिसके बाद विकास उपाध्याय अधिकारियों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विभागीय मंत्री द्वारा तैयार रोड मैप के अनुरूप कार्य की जानकारी ली. अधिकारी ने मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना से लेकर शहरी व वन क्षेत्र में कार्य की सुगमता लाने लागू किये टेंडर प्रणाली की जानकारी दी. विकास उपाध्याय ने इसमें कुछ विभागीय त्रुटियों की बात बता कर आवश्यक संसोधन करने कहा. वहीं अधिकारी ने यह भी बताया कि विभाग पूरे प्रदेश में जहाँ रोड खराब व जगह जगह गढ्ढे हैं, जिसको भरने का काम ३1 जुलाई तक पूरा हो जाएगा.