Sunday, March 16, 2025
Homeकोरबाकोरबा में 4 नए कोरोना संक्रमित मिले, अब तक 349 लोग हुए...

कोरबा में 4 नए कोरोना संक्रमित मिले, अब तक 349 लोग हुए संक्रमित

कोरबा,(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले में देर शाम क़ोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार को 4 प्रवासियों की क़ोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आई है। 18 व 19 वर्ष की दो युवतियों सहित 4 प्रवासी क़ोरोना संक्रमित निकले हैं जो पिछले दिनों तमिलनाडु के काँचीपुरम, राजस्थान के सीताबड़ीपारा और उत्तरप्रदेश के कानपुर से लौटे हैं। सभी पहले से क्वॉरंटाईन सेंटरो में रखे गए थे। दो युवतियाँ पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पाथा और दो मातिन के क्वॉरंटाईन सेंटर में रखे गए थे। इन सभी को इलाज के लिए कोविड अस्पताल कोरबा लाया जा रहा है। इसके साथ ही अब तक कोरबा ज़िले में कुल क़ोरोना संक्रमितों की संख्या 349 पहुंच गई है। इलाज के बाद 328 मरीज ठीक हुए हैं और 21 एक्टिव केस हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments