कोरबा(खटपट न्यूज़)। जो निर्देश छत्तीसगढ़ तो क्या केंद्र की सरकार ने भी जारी नहीं किया है, उस तरह का फरमान अपने से जारी कर गरीबों को राशन से वंचित किया जा रहा है। यह पिछले 2 माह से चल रहा है किंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। विकासखंड पोंडी उपरोड़ा के अंतर्गत ग्राम रामपुर (लैंगा) के अधिकतर राशन कार्डधारियों को चावल,शक्कर, चना नमक नहीं दिया जा रहा है। यहां की कार्डधारी महिलाओं ने बताया कि तीन माह से चावल नहीं मिला है। इसकी जिसका शिकायत एसडीएम से किया गया था जिन्होंने कोई कार्यवाही नहीं किया है। उचित मूल्य दुकान के संचालक द्वारा कहा जा रहा है कि कोविड का टीका नहीं लगवाने वाले को राशन नहीं दिया जाएगा। उसके इस नियम के कारण हितग्राही परेशान हैं। दो माह से चक्कर काट रहे हैं और खाली हाथ लौट रहे हैं।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)