Saturday, July 27, 2024
Google search engine

Google search engine
Homeदेश-विदेशअपराधियों को पकड़ने भागलपुर पुलिस का पढ़िए यह अनोखा तरीका

अपराधियों को पकड़ने भागलपुर पुलिस का पढ़िए यह अनोखा तरीका

बिहार पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने अनोखा तरीका अपनाया है. मामला भागलपुर के मड़वा जिले का है. बिहार पुलिस अपराधियों के घर बैंड-बाजे के साथ पहुंच रही है.

<

बिहार पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए अजब-गजब तरीके ढूंढती रहती है. कभी वो चोर को पकड़ने के लिए तांत्रिक का सहारा लेती है तो कभी नियम का पालन न करने वालों को हेलमेट और बीमा करवाती है. इस बार भी बिहार पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए नया तरीका ढूंढा है। मामला भागलपुर के मड़वा जिले (Madwa district) का है. बिहार पुलिस अपराधियों के घर बैंड-बाजे के साथ पहुंच रही है.

भागलपुर पुलिस फरार अपराधियों के घरों पर बैंड-बाजे लेकर पहुंची और उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा. संबंधित आवासों के दरवाजों पर अदालत के नोटिस चिपकाए और परिजनों को उनके आत्मसमर्पण में मदद करने को कहा. जैसे ही गली में बैंड-बाजे वाले पुलिस के साथ पहुंचे तो पड़ोसी बाहर निकल आए. जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रमुख ने कहा, “हमने अपराधियों के परिवार को चेतावनी दी है कि वे दिए गए समय सीमा के भीतर आत्मसमर्पण में सहायता करें अन्यथा संपत्ति की कुर्की सहित कार्रवाई की जाएगी.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments