
डायल-112 में पदस्थ एक सिपाही को झांसा देकर जालसाज ने 71 हजार की ऑनलाइन ठगी कर दी। सिपाही ने स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड लिया है। उसी कार्ड प्रोटेक्शन प्लान बंद करने के लिए उसने कस्टमर केयर में फोन किया। फोन रिसीव करने वाले ने कुछ जानकारी देने के बाद कहा आपके मोबाइल पर ओटीपी नंबर आएगा उसे बताना होगा।
सिपाही ने मंजूरी दे दी। थोड़ी देर बाद सिपाही के मोबाइल पर ओटीपी आया। उसी समय फिर ठग का कॉल आया। सिपाही ने ओटीपी नंबर बता दिया और उसी क्षण पैसे निकल गए। पुलिस अफसरों ने बताया कि अमलीडीह पुलिस कॉलोनी निवासी राजेंद्र चौहान डायल-112 में पदस्थ हैं। उनके पास क्रेडिट कार्ड है। उसने कार्ड प्रोटेक्शन प्लान लिया है इसमें सालाना 2499 रुपए जमा करना होता। यह कार्ड की सुरक्षा के लिए होता है। राजेंद्र ने प्लान बंद करने के लिए कस्टमर केयर में फोन किया और जालसाज के झांसे में फंस गया।