भोपाल। कोरोना के संकटकाल में जहां प्रशासनिक अधिकारी लगातार जरूरतमंदों को भोजन पैकेट बांटकर राहत पहुंचाने के काम में लगे हुए हैं, वहीं सागर में कोरोना संकट में जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री और भोजन के पैकेट पहुंचाने में ग्रामपूजन पुण्य दल प्रशासन की मदद करने में जुटा हुआ है। दल के सदस्यों ने आपस में एक हजार से दस हजार रूपये तक की राशि को इक_ा किया और सामाजिक सरोकार के इस काम में जुट गये। यह दल जरूरतमंदों को प्रतिदिन 100 पैकेट भोजन और कच्चे राशन के पैकेट बांट रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर दल के सदस्य गरीब परिवारों को राशन सामग्री वितरित कर रहे हैं। राशन सामग्री के पैकेट में दाल, आटा, चावल, शक्कर आदि रखा गया है। खाद्य सामग्री के साथ ही दो से तीन क्विंटल चारा छोटी ट्रॉली के माध्यम से पशुओं के लिये ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf