Saturday, July 27, 2024
Google search engine

Google search engine
Homeदेश-विदेशसीएम ने कहा कोरोना से निपटने की जा रही व्यापक टेस्टिंग, जल्द...

सीएम ने कहा कोरोना से निपटने की जा रही व्यापक टेस्टिंग, जल्द पा लेंगे विजय

भोपाल। सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंदौर सहित प्रदेशभर में व्यापक रूप से कोरोना टेस्टिंग की गई है, जिसके कारण शुरुआत में आंकड़े ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। लेकिन शीघ्र ही हम इस बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण एवं विजय पा लेंगे। संक्रमित क्षेत्रों को सील कर वहां व्यापक सर्वे कराया गया है, जिससे कोई भी संक्रमित व्यक्ति टेस्ट से छूटे नहीं और संक्रमण पूरी तरह से रुक जाए। राज्य में कोरोना के इलाज की भी सर्वोत्तम व्यवस्था की गई है। सीएम श्री चौहान फेसबुक लाइव के माध्यम से मंत्रालय में प्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण किया, तब प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग आदि की कोई व्यवस्था नहीं थी जबकि इंदौर में यह बीमारी फरवरी-मार्च में ही फैल चुकी थी। हमने सारी व्यवस्थाएं बनाईं, सिस्टम खड़ा किया। निरंतर अपनी टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई। आज प्रदेश में 9 लैब टेस्टिंग का कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग पर विशेष ध्यान दिया गया है। अभी तक प्रदेश में 17 हजार 650 कोरोंना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 1307 पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रभावित इलाकों में कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं स्क्रीनिंग का कार्य गहनता से किया जा रहा है। टेस्टिंग सैंपल्स विशेष विमान से दिल्ली भी भेजे गए, जिससे त्वरित रिजल्ट मिल सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments