कोरबा(खटपट न्यूज़)। चांपा – गेवरा रोड रेलखंड पर सर्वमंगला पुराना पुल पर आज सुबह करीब 8:30 बजे एक युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई। मृतक का नाम-पता की जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। बताया गया कि वह फोकटपारा मोहल्ले की तरफ से आकर इंदिरा नगर की ओर आने के लिए पटरी पार करते वक्त कोरबा से कुसमुंडा की ओर जा रही खाली मालगाड़ी से हादसे का शिकार हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक युवक फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करता था। सूचना उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शिनाख्त और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।