
कोरबा(खटपट न्यूज़)। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में अनुपस्थिति आबकारी अधिकारी पर नाराजगी जाहिर की। समय सीमा की बैठक में आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त की अनुपस्थिति पर नाराज कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आबकारी जी.एस.नुरूटी को कार्य में लापरवाही बरतने और महत्वपूर्ण बैठकों में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी आदेश तक बिना अनुमति के सहायक आयुक्त आबकारी का वेतन आहरण नहीं करने के निर्देश भी कोषालय अधिकारी को दिए हैं।
00 सत्या पाल 00(7999281136)