Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाकोरबा: नया बस स्टैण्ड में छिपा कुख्यात बदमाश पकड़ाया

कोरबा: नया बस स्टैण्ड में छिपा कुख्यात बदमाश पकड़ाया

कोरबा(खटपट न्यूज़)। पुलिस की टीम ने नया बस स्टैण्ड में छिपे कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। उसके पास से बड़े पैमाने पर डीजल भी बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल की खदान में कार्यरत प्रधान सुरक्षा गार्ड अमरेश कुमार सिंह 17 दिसंबर को रात 2 बजे वह अपने साथी कन्हैयाराम के साथ गश्त पर था। इस दौरान 240 डम्फर पार्किंग के पास से एक पुरानी सूमो गाड़ी वहां से इन्हें आता देख बहुत तेजी से चालक भगाकर निकल गया। सुरक्षा गार्डों ने अपने वाहन से इनका पीछा किया और बगल से देखा तो उसमें डीजल चोर हीरा पटेल अपने अन्य साथियों के साथ बैठा था व जरीकेन भरा हुआ था।  सुरक्षा गार्ड इन डीजल चोरों को पकड़ नहीं पाए और तत्काल सूचना कुसमुंडा थाना में दर्ज कराया। धारा 379,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर ने अवगत कराया और मार्गदर्शन उपरांत धर-पकड़ के लिए त्वरित कार्यवाही शुरू की। गठित टीम के द्वारा पतासाजी दौरान आरोपी हीरा पटेल के टीपी नगर नया बस स्टैण्ड में छिपे होने की मुखबिर से मिली जानकारी पर टीम ने नया बस स्टैण्ड में घेराबंदी कर हीरा पटेल को धर दबोचा।

घटना के संबंध में पूछताछ करने पर साथियों प्रदीप, शब्बीर व ऋषि के साथ मिलकर कुसमुण्डा खदान के 240 डम्फर पार्किंग में खड़ी डम्फर से चोरी करना बताया। 8 नग पीला जरीकेन में भरा डीजल कीमती 25760 रूपये तथा 7 नग नीला खाली जरीकेन को अपने पुरानी बिना नंबर के सूमो वाहन कीमती 70000 रूपये के साथ जप्ती कराया। कुल जप्त डीजल और वाहन की कीमत 95 हजार 760 रूपये है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल करा दिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लीलाधर राठौर, प्रधान आरक्षक खगेश राठौर, आकाश सिंह, आरक्षक श्याम गबेल, संजय सिंह, शीतल राज, महेन्द्र चंद्रा, खगेश्वर साहू, दुष्यंत कंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments