Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाकोरबा: मड़ई मेला 25 दिसम्बर से, नहीं लगेगा कोई टैक्स

कोरबा: मड़ई मेला 25 दिसम्बर से, नहीं लगेगा कोई टैक्स


कोरबा(खटपट न्यूज़)। कटघोरा विधानसभा के हरदीबाजार में विगत 50 वर्षों से आयोजित हो रहे मड़ई मेला का आयोजन इस वर्ष भी 25 से 27 दिसंबर तक 3 दिनों का आयोजन होने जा रहा है। संवाददाता लाला राठौर ने बताया कि मेला के संबंध में आयोजित ग्रामसभा में पंचायत प्रतिनिधि, जनपद प्रतिनिधि, व्यापारियों और ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से आयोजन पर मुहर लगाई। कोविड-19 के प्रोटोकाल तथा नियमों का पालन करते हुए विशेष व्यवस्था के अनुरूप इस वर्ष भी मड़ई मेला का आयोजन करना सुनिश्चित हुआ। सुचारू संचालन के लिए मड़ई मेला समिति का गठन किया गया। निर्णय लिया गया कि मेला में किसी प्रकार का कोई कर या शुल्क नहीं लिया जाएगा। मेला का संचालन समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की देख-रेख में किया जाएगा। मड़ई मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष उमेश राठौर, सचिव नरेश टंडन ने जिले के व्यापारियों एवं नगरजनों को मड़ई मेला में आमंत्रित किया है।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments