Sunday, December 29, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाबार-बार मायके जाती थी पत्नी, पति को होने लगा सन्देह तो उठाया...

बार-बार मायके जाती थी पत्नी, पति को होने लगा सन्देह तो उठाया यह कदम…..

कोरबा(खटपट न्यूज़)। पत्नी बार-बार मायके जाने की बात करती थी। पति ने उसके चरित्र पर संदेह करते हुए हत्या कर दिया।
रजगामार पुलिस चौकी से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम पतरापाली के धानकछार में पहाड़ ऊपर पत्नी को दफना देने की खबर मंगलवार को पुलिस को मिली थी। पुलिस ने बिहानु कोरवा को हिरासत में लेकर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट लकेश्वर सिदार एवं चिकित्सक एमएल भारिया को सूचना देते हुए मौकास्थल पर रवानगी की। बिहानु की निशानदेही पर शव दफन स्थल को खुदवाया गया जहां से शव बरामद हुआ। मृतका का पिता अघन कोरवा भी पुलिस के साथ था जिसने पहचान अपनी बेटी के रूप में किया। मृतका जतनी बाई 19 वर्ष के सिर में भारी वस्तु से चोट पहुंचाई गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया।

बिहानु कोरवा

मृतका के पिता अघन कोरवा ने बताया कि उसकी बेटी ने करीब 3 साल पहले ग्राम मड़ियाबारी के रहने वाले बिहानु कोरवा से प्रेम विवाह किया था। पिछली दिवाली के समय जतनी बाई को बिहानु ने बार-बार मायका जाने और किसी दूसरे से संबंध होने की बात पर डंडे से मारा था, तब वह मायके पतरापाली आ गई थी। किसी तरह समझा-बुझाकर ससुराल भेज दिया गया। 10 दिसंबर को सुबह करीब 9.30 बजे जतनी बाई अपने 3 माह की बच्ची को साथ लेकर पति के साथ सराई पेड़ से धूप निकालने आमठपानी जंगल गई थी कि पति ने फिर से मायका जाने की बात पर दूसरे के साथ संबंध होने का आरोप लगाकर हत्या कर दो दिन के भीतर लाश को आमटपानी नाला के अंतिम छोर में पत्थर के खोह में दफना दिया। पुलिस ने बिहानु कोरवा के विरुद्ध धारा 302, 201 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस पूरे मामले में रजगामार पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश जोगी एवं मातहत स्टाफ ने काफी मेहनत कर आरोपी की गिरफ्तारी से लेकर शव की बरामदगी, मर्ग कायमी और पोस्टमार्टम से लेकर वैधानिक कार्यवाही में महत्वपूर्ण व तत्पर भूमिका निभाई है।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments