0 थाना गौरेला की सभी कार्यवाहियां थाना पेण्ड्रा से होंगी:एसपी
पेण्ड्रा(खटपट न्यूज़)। थाना गौरेला में कार्यरत एक प्रधान आरक्षक, एक आरक्षक एवं एक महिला आरक्षक के कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पाजिटीव पाये जाने के फलस्वरूप थाना गौरेला में तैनात समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का टेस्ट सेम्पल लिया जाना है। इसके मद्देनजर गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला पुलिस अधीक्षक ने आगामी आदेश तक थाना गौरेला भवन को सील करने संबंधी आदेश जारी किया है। थाना के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एहतियाहन क्वारेंटाईन किया जा रहा है। इस दौरान थाना गौरेला के समस्त कार्य का संचालन थाना पेण्ड्रा से किया जावेगा।