राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ-साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ा दी गई है. रायपुर में कंटेंनमेंट जोन की संख्या बढ़कर कुल 225 हो गई है. जिसमें से 116 एक्टिव कंटेनमेंट जोन है और 109 इलाके को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है.
एडीएम विनित नंदनवार ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है, उनके आधार पर कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे है. जैसे ही उस क्षेत्र का मरीज स्वस्थ्य हो जाता है और उस क्षेत्र में शासन के द्वारा निर्धारित समय पूरा हो जाता है, तो उसे डिनोटिफाईड किया जाता है. वर्तमान में 116 एक्टिव कंटेनमेंट जोन है और 109 कंटेनमेंट जोन को डिनोटिफाईड कर दिया गया है.