Friday, May 9, 2025
Homeकोरबालाखों की चोरी का खुलासा, भेदिया सहित 3 पकड़ाए, महिला सहित 4...

लाखों की चोरी का खुलासा, भेदिया सहित 3 पकड़ाए, महिला सहित 4 की तलाश

0 खोजी डॉग बाघा के दिए सुराग ने रास्ता दिखाया और 4 दिन में गुत्थी सुलझी

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले में एसीबी इंडिया लिमिटेड के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर वीरसेन संधू के बन्द घर से हुई चोरी का मामला पुलिस ने आखिरकार सुलझा ही लिया। बेसिक पुलिसिंग की मदद और घटना स्थल के निकट मार्ग में अंग्रेजी शराब ओल्ड मॉक की बोतल ने रास्ता दिखाया। खोजी डॉग बाघा, सायबर सेल सहित 7 टीमों की मदद से 3 आरोपी उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिए गए हैं। एक महिला सहित 4 आरोपी फरार हैं। तिजोरी सहित भागे चोरों का सरगना मास्टरमाइंड नेपाल निवासी भीम सिंह निकला। उसने प्रेमिका/पत्नी पूनम और दिल्ली से बुलाये साथियों के सहयोग से वारदात किया। प्लेसमेंट एजेंसी के जरिये भीम और पूनम दिल्ली से आकर एसीबी में एक माह पहले काम पर लगे थे जिन्हें बंगले से बहुत कीमती सामान मिलने की संभावना थी। ये लोग मालिक के घर खाना बनाने का काम करते थे। भीम ने पूरे घर की रेकी की थी और उसे यह पता था कि दीपावली पर पूरा परिवार बाहर जाने वाला है। यह भी पता कर लिया था कि कितने समय घर के पीछे की तरफ चौकीदार/गार्ड नहीं रहता। पूरी रेकी के बाद अपने साथियों को बुलवाया। आरोपीगण को बुलाकर घर का नक्शा दिखाया । घर के बाहर लगे हुए सीसीटीव्ही कैमरे के वायर को प्लान के अनुसार 5 दिन पूर्व ही बंद कर दिया एवं घटना के 5 दिन पूर्व ही अपनी पत्नि के साथ छुट्टी लेकर नेपाल रवाना हो गया था। नेपाल न जाकर अपनी पत्नि के साथ बिलासपुर में ही रूका था। अपने अन्य साथियों को बुलाने के पश्चात घटना को घटित किया गया।

आरोपियों का सुराग तलाशते पता चला कि ये इतवारी बाजार मार्ग स्थित होटल सत्कार में किराए पर कमरा लेकर 1 नवम्बर से ठहरे थे। घटना दिनांक 8 नवम्बर की रात ये लोग पुराना बस स्टैंड कोरबा की शराब दुकान से इसे खरीदा और होटल सत्कार के रास्ते जाते सीसीटीवी में नजर आए। वारदात करने के लिए पूनम को छोड़ 6 लोग आटो से सवारी की तरह दीपका पहुंचे थे। सत्कार होटल से जानकारी मिलने के बाद इनका सुराग तलाशते कोरबा पुलिस बिलासपुर, रायपुर होते दिल्ली, इलाहाबाद, लखनऊ पहुंची। आरोपी लखनऊ के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में थे। एक आरोपी प्रेम मलेशिया में काम करता था व एक वारदात के मामले में वहां की पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने खुलासा करते हुए बताया कि अच्छी टीमवर्क, सीसीटीवी फुटेज, लोगों की मदद ने सफलता दिलाई है। आरोपियों की तलाश के दौरान स्थानीय ग्रामाीणें के साथ ईलाके की सर्चिंग मे तैनात पुलिस की टीम को घटना स्थल से लगभग 2 कि.मी. दूर पीछे की ओर एक खेत मे एक लॉकर धान के कटे हुए बालिंयों के अन्दर छिपाकर रखा हुआ लॉकर प्राप्त हुआ। इसके पास औजारों से भरा बैग मिला जिसे जप्त कर लिया गया। चोर तिजोरी को खोल नहीं पाए थे जिसे कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में खुलवाकर मालिक के सामने जांच में सभी सामान सही सलामत मिले। 30 लाख का सामान बरामद कर लिया गया है। बिलासपुर, रायपुर सायबर सेल का भी सहयोग रहा और वारदात के 4 दिन में सफलता मिल गई। 10 हजार का ईनाम की घोषणा की गई है। खोजी डॉग बाघा को भी पुरस्कृत किया जाएगा जिसने प्रारम्भिक अहम सुराग दिया था।

0 ये हैं आरोपी : गिरफ्तार आरोपी प्रेम भुल उर्फ पिंचु पिता धनबहादुर भुल उर्फ रतन बहादुर भुल 29 साल निवासी ग्राम पालिका केआईसी वार्ड नंबर 2 जिला डोटी, चौकी वायल थाना सिलगडी, नेपाल, हिमाल बहादुर मांझी पिता तुलाराम मांझी उम्र 32 साल निवासी ग्राम नारीदान थाना लडागडा नगर पालिका दीपाएल सिलगडी जिला डोटी नेपाल व दीपक भुल उर्फ दीप भुल पिता स्व0 चन्दर भुल उम्र 32 साल निवासी जन्म स्थान पता तिखत्तर गाबिस गॉव का नाम बडकुटा, वाईल चौकी हैं।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments