राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के गातापार क्षेत्र के पांच स्थानों से पुलिस ने नक्सली डंप बरामद की है। इन इलाकों से 975 नग जिंदा कारतूस, डेटोनेटर, वॉकी-टॉकी सहित अन्य नक्सल उपयोगी सामानों की बरामदगी की गई है।
राजनांदगांव जिले के गातापार इलाके में बड़ी तादाद में नक्सल उपयोगी सामाग्रियों के मिलने से आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस पूरे इलाके में माओवादियों की सक्रियता बढ़ी है और आगामी दिनों में वे किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे। लेकिन पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद माओवादियों की मंशा पर फिलहाल पानी फिर गया है।