Monday, March 17, 2025
Homeदेश-विदेशमुकुन्दपुर चिड़िया घर 30 अप्रैल तक किया गया बंद

मुकुन्दपुर चिड़िया घर 30 अप्रैल तक किया गया बंद

भोपाल। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण उपजी परिस्थितियों के दृष्टिगत वन्य प्राणी (संरक्षण) अधिनियम के तहत प्रदेश के समस्त संरक्षित वन क्षेत्रों एवं मुकुन्दपुर चिड़ियाघर को पर्यटन के लिए 14 अप्रैल तक बंद किया गया था। लेकिन अब इनमें संशोधन किया गया है। मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षा एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस आदेश में संशोधन कर अब 30 अप्रैल 2020 तक अनुमतियों समस्त संरक्षित वन क्षेत्रों व मुकुन्दपुर चिड़िया घर को पर्यटन के लिये पूर्णत: बंद कर दिया गया है। अधिनियम के तहत प्रतिबंधित अवधि 30 अप्रैल 2020 में पूर्व में अग्रिम रूप से जारी समस्त प्रकार की जिसमें फिल्मांकन आदि की सम्मिलित को भी निरस्त किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments