गरियाबंद – एक ऐसा पुलिस अधिकारी जिसने अपने स्थानांतरण पर पूरे जिले को रुला गया, यह नजारा देखने को मिल रहा है गरियाबंद जिले में एक व्यक्ति ढाई साल पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बन कर आया था उस वक्त उन्हें गरियाबंद में कोई नही जानता था लेकिन गरियाबंद जिले में इन ढाई साल की नौकरी में उन्होंने जिले के लोगो से ऐसा सम्बंध बनाया की आज जिले के हर शख्स उन्हें जानता और पहचानता है चाहे वह आम आदमी हो या किसी पार्टी का नेता हो आज उस शख्स ने सबके दिलों में अपना घर कर लिया है।
गरियाबंद जिले में पुलिस विभाग में अपनी सेवा दे रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनन्दन राठौर का जो आज जिले में किसी नाम के मोहताज नही है अपनी कार्यकुशलता व अपनी छत्तीसगढ़ी बोलचाल से गरियाबंद जिले के लोगो के दिलो में राज कर रहे है गरियाबंद जिले में पहली बार किसी अधिकारी के तबादले पर हर तबके के लोगो के द्वारा बिदाई देने का दौर विगत पिछले आठ दिनों से जारी है।
इस स्थानांतरण के बेला पर गरियाबंद जिले के पत्रकार, समाज सेवक के साथ गरियाबंद जिले के कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर, गरियाबंद जिला पंचायत सी ई ओ संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया,गरियाबंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोस महतो, गरियाबंद एस डी एम विश्वदीप यादव, जनपद सी ई ओ शीतल बंसल,ने भी हिस्सा लिया। नगर पालिका परिवार द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों का फूलमाला व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया।
27 फरवरी 2019 को गरियाबन्द में पदस्थापना के बाद एएसपी राठौर ने न केवल क्राइम कंट्रोल व ला एंड ऑर्डर का फॉलो करवाने में लगे रहे, बल्कि इन सब से हट कर सभी वर्गों के साथ बेहतर तालमेल कर सामुदायिक पुलिसिंग का बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया है.