कोरबा (खटपट न्यूज)। प्रदेश में शनिवार को 65 नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई है. जिला रायपुर से 36, बस्तर से 9, बिलासपुर से 6, कोरिया से 4, सरगुजा से 3, कोरबा व नारायणपुर से 2-2, कांकेर, धमतरी, दुर्ग से 1-1 मरीज सामने आए हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी है. वहीं 42 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए है. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 2 लाख 4 हजार 932 सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 3897 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 3070 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए तथा 810 मरीज एक्टिव हैं. प्रदेश में अब तक 17 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. राजधानी रायपुर में दो पॉजिटिव की जान गई है.