Sunday, October 6, 2024
Homeकोरबा'यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा' ...कलेक्टर के इस निर्देश के बाद भी...

‘यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा’ …कलेक्टर के इस निर्देश के बाद भी जनपद की कुर्सी नहीं छोड़ रहे सीईओ रात्रे

0 कलेक्टर ने 2 जुलाई को आदेश कर भेजा है जिला पंचातय में एपीओ बनाकर

कोरबा(खटपट न्यूज़)।। कोरबा कलेक्टर के द्वारा पिछले दिनों एक आदेश जारी कर कोरबा व करतला जनपद पंचायत के सीईओ क्रमशः एसएस रात्रे व सीएल धृतलहरें की पदस्थापना में फेरबदल किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होने संबंधी टिप्पणी भी कलेक्टर ने की है फिर भी कोरबा जनपद में श्री रात्रे अपनी कुर्सी से उठकर नई पदस्थापना स्थल जिला पंचायत में कदम नहीं रखे हैं। कलेक्टर के तत्काल प्रभावशील होने संबंधी आदेश की इस तरह से अवहेलना अथवा पालन नहीं करने के कई कयास लगाए जाने लगे हैं। वैसे भी जनपद सीईओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर स्थानीय स्तर से लेकर शासन और संगठन तक कांग्रेस का ही एक धड़ा जुटा हुआ है। अभी तक सीईओ रात्रे के विरुद्ध कोई कार्यवाही भी नहीं हो सकी है और ना ही पद से हटाया गया है। महिला जनपद उपाध्यक्ष कौशिल्या देवी वैष्णव की शिकायत पर कोई कार्यवाही ना होने से और कलेक्टर के आदेश उपरांत भी कुर्सी पर जमे हुए हैं। जनपद के ही अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों का भी मानना है कि जब कलेक्टर मैडम ने तबादला कर दिया है तब साहब को चले जाना चाहिए। यदि दोबारा स्थापना का आदेश हो तभी उन्हें यहां लौटना चाहिए या इनके स्थान पर जिसे भी कलेक्टर पदस्थ करें वह अगला जनपद सीईओ होगा। सीईओ हट नहीं रहे हैं तो यह दुविधा भी है कि क्या उन्हें किसी नए आदेश का इंतजार है जिसमें यहीं जनपद में बने रहने का आदेश जारी होगा ? बताया जा रहा है कि जिला पंचायत में एपीओ के पद पर भेजे जाने के बाद भी भले ही वे जनपद में बैठ रहे हैं लेकिन कामकाज संबंधी फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। विकास व अन्य जनपद संबंधी कामकाज प्रभावित हो रहे हैं और ठप्प पड़ गए हैं। सरकार की अनेक महत्वाकांक्षी ग्राम स्तर की योजनाएं जनपद से क्रियान्वित होती हैं जो प्रभावित हो रही हैं।
याद रहे कि कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी,कोरबा के
दिनांक 02/07/2020 को जारी आदेश में प्रशासनिक दृष्टिकोण से देवेन्द्र कुमार प्रधान डिप्टी कलेक्टर को प्रशिक्षण हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला का प्रभार सौंपा गया था। उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये सीएल घृतलहरे को आगामी आदेश पर्यन्त तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत करतला का प्रभार सौंपा गया है तथा शदेवेन्द्र कुमार प्रधान डिप्टी कलेक्टर को प्रशिक्षण हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा का प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त तक सौंपा गया है।एसएस रात्रे मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कोरबा को आगामी आदेश तक कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा में सहायक परियोजना अधिकारी के रूप में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा, की विशेष टिप्पणी के साथ।हालांकि उक्त आदेश के बाद श्री प्रधान को शासन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ओएसडी नियुक्त कर दिया है लेकिन जिला कलेक्टर का श्री रात्रे व घृतलहरे की फेरबदल का आदेश यथावत है।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments