0 बरपाली पीडीएस पहुंची टीम, बदलेंगे चावल
कोरबा (खटपट न्यूज)। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बीपीएल राशन कार्डधारकों को दिए जाने वाले चावल में काफी घटिया चावल आबंटित करने के मामले में जांच हुई। करतला ब्लाक के बरपाली उचित मूल्य दुकान पहुंचे विभागीय अधिकारी ने जांच में पाया कि पानी में भीगा हुआ चावल सप्लाई कर दिया गया है जो कि नहीं होना चाहिए था। उन्होंने घटिया सभी चावल की वापसी कर जल्द ही अच्छा चावल उक्त पीडीएस को भेजने की बात कही है।
करतला जनपद क्षेत्र के बरपाली शासकीय उचित मूल्य दुकान में शनिवार को कार्डधारक चावल लेने पहुंचे थे जिन्हें सोसायटी संचालक ने जो चावल दिया, वह पूरी तरह लाल और घटिया था। इसे देखते ही कार्डधारकों में नाराजगी व्याप्त हो गई। ग्रामीणों ने इस चावल को लेने से इनकार कर दिया और कहा कि कुत्ता भी न खाएं वो चावल दे रहे हैं। हमें ढंग का चावल दें या फिर न दें। इस बारे में पीडीएस के संचालक राजू खान ने बताया कि 158 क्विंटल चावल वितरण के लिए मिला है। खराब चावल लेने से कार्डधारकों ने इनकार किया जिसका पंचनामा बनाकर दूसरा चावल देने के लिए शासन को लिखा गया है। अच्छा चावल आते ही वितरण किया जाएगा।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)